Breaking

Your Ads Here

Friday, August 8, 2025

दिन निकलते ही युवक की सिर में गोली मारकर हत्या, घटना CCTV में कैद

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ: लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर में शनिवार सुबह दिन निकलते ही एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक से आए बदमाशों ने असलम नामक युवक के सिर में पीछे से सटाकर गोली मारी। 

हत्याकांड की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घायल को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस के साथ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस जांच में जुटी गई है। 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मृतक असलम की 2022-23 में दो लोगों से पैसों के लेनदेन के मामले में कहासुनी हुई थी। इस मामले में मुकदमेबाजी भी चल रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जारी है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here