Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 9, 2025

बीज राखी में नीशू व पुष्प राखी में मीनाक्षी की राखियाँ सर्वोत्तम रहीं

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। क्लब-60 के शिक्षा सेतु द्वारा आयोजित इको फ्रेंडली राखी प्रतियोगिता के तहत बीज राखी में नीशू व पुष्प राखी में मीनाक्षी की राखियाँ सर्वोत्तम रहीं। 
   
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि रक्षा बंधन के अवसर पर विद्यार्थियों की मनो भूमि में प्रकृति प्रेम के बीज रोपने हेतु ईको फ्रेंडली राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमे शिक्षा सेतु के 78 लाभार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बीज राखी में सीताफल के बीजों से तैयार नीशू की व पुष्प राखी में मीनाक्षी द्वारा गुलाब व चमेली के फूलों से तैयार राखियाँ सर्वोत्तम रहीं। प्रोत्साहन स्वरूप विजेता रही इन दोनो छात्राओं सहित शेष
सभी 76 प्रतिभागी भी पुरस्कृत किए जाएंगे।साथ ही प्रतियोगिता के दूसरे चरण में बीज राखियों को भूमि में दबा कर फल,फूल व सब्जियां उगाने में सफल विजेताओं को 2 माह बाद 10 अक्टूबर को प्रशस्तिपत्र व नगद पुरस्कार देकर विशिष्ट सम्मान दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here