Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 10, 2025

होमगार्ड जवानों ने थाने में लगाए फलदार और छायादार पेड़, ली देखभाल की जिम्मेदारी



अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। जिला कमांडेड के आदेश पर रविवार को बहसूमा थाने में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अनोखी पहल की गई।एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत सहायक कंपनी कमांडर संजीव भाटी के नेतृत्व में होमगार्ड जवानों ने वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम में सभी होमगार्ड जवानों ने हिस्सा लिया। सभी ने न केवल पौधे लगाए बल्कि उनकी लंबे समय तक देखभाल करने की शपथ भी ली। उपस्थित जवानों ने यह भी शपथ ली की सभी नागरिक कम से कम पांच पौधे जरूर लगाए।सहायक कंपनी कमांडर संजीव भाटी ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण संतुलन के लिए महत्वपूर्ण है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर है थाना परिसर को और अधिक हरा भरा बनाने की योजना पर भी चर्चा की गई। उन्होंने आगे कहा कि पेड़ की जरूरत पड़ती है जब तेज धूप हो तब हमें एहसास होता है और पेड़ की हमारे जीवन में एक है अहम भूमिका है। 

थाना परिसर में अमरूद,नीम, आम, नींबू आदि सैकड़ा पौधे सहायक कंपनी कमांडर संजीव भाटी समेत होमगार्ड जवानों ने पौधे रोपें। नागरिकों ने इस भावनात्मक अभियान की सराहना की और इसे पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के प्रयास को प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर सहायक कंपनी कमांडर संजीव भाटी, योगेश प्रधान, मुकेश शर्मा, सोनित कुमार, रविदत्त शर्मा, महिला कांस्टेबल रविता आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here