Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 10, 2025

आभा मानव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन में आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलन आभा गोविल विनीता अग्रवाल अरुण गुप्ता ने किया। 

 इस अवसर पर भक्ति के साथ साथ देश भक्ति गीत भी गायें गए। मानस ने गणपति वंदना करते हुए जय गणेश देवा गाया। विपुल अग्रवाल ने गुरु मेरी पूजा गुरु गोविन्द गाकर गुरु स्मरण किया। माशा ने गोविन्द गोविन्द राधे राधे गाया। विनीता ने फूलो में सज रहे है श्री वृन्दावन बिहारी गाया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मधु मिश्रा ने जहा डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा गाया। मानस ने वन्दे मातरम् और दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए गाया। सभी ने मिलकर मौन ध्यान किया एवं सभी देशवासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here