नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। प्रभारी राजकीय फल संस्थाण एवं प्रशिक्षण केन्द्र मोदीपुरम प्रेमलता द्वारा पॉवली खुर्द में मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्रामीण स्वरोजगार योजनान्तर्गत 02 दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम किशन ग्राम प्रधान द्वारा फीता काटकर एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने आये प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण से सम्बन्धित साहित्य, फोल्डर, बैन, पैड आदि का वितरण कर किया गया। रमेश चन्द, प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र मोदीपुरम द्वारा खाद्य प्रसंस्करण के अन्तर्गत आने वाल उद्योगों से सम्बन्धित जानकारी एवं प्रशिक्षण उपरान्त खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने पर 50 प्रतिशत (अधिकतम एक लाख) रुपये अनुदान सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी। सुशील कुमार सिरोही, प्रभारी द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) के अन्तर्गत 35 प्रतिशत अनुदान अधिकतम दस लाख रुपये अनुदान से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम का समापन ग्राम प्रधान द्वारा प्रशिक्षण के प्रमाण-पत्र वितरित कर किया गया। कार्यक्रम में 30 लाभार्थीयों ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment