नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र के पांची गांव में 30 साल के रोहित ने अपने पिता जयसिंह की पीटकर हत्या कर दी। बाप, बेटे में शराब पार्टी
के दौरान विवाद हुआ। इसके बाद बेटे ने पिता पर लाठियों से वार कर दिए। पिता को घायल हालत में अस्पताल
में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार सुबह पिता ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़
दिया।
एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि 60 साल के जयसिंह की बेटे
रोहित ने हत्या की है। बताया कि जयसिंह उसका बेटा रोहित दोनों शराब पार्टी कर रहे
थे। तभी दोनों में झगड़ा हुआ है। इसके बाद मारपीट हुई। इसमें जयसिंह घायल हो
गए, अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक
जयसिंह की पत्नी पुष्पा ने हत्यारोपी बेटे रोहित पर एफआईआर कराई
है। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जहां पुलिस ने घायल को
पहले खरखौदा के एनसीआर मेडिकल में भर्ती कराया, लेकिन
हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। जय सिंह ने अस्पताल
पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के
लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment