प्रखर शर्मा
नित्य संदेश, मेरठ। 21 घंटों में उज्जवल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया है। जिसमें उज्जवल के दोस्तों ने ही उसकी हत्या की थी। हत्या का कारण वो 80 हजार रुपए है, जो आरोपी सौरभ को उज्जवल को वापस लौटाने थे। हत्याकांड में शामिल 2 आरोपियों सौरभ और जोगेंद्र से मुठभेड़ हुई है। परिजनों ने 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में उज्जवल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूछताछ और जांच में पता चला कि उज्जवल के दो दोस्त सौरभ और जोगेंद्र ने उसकी हत्या की है। दोनों उसके पुराने परिचित हैं। सौरभ पर उज्जवल की मां के 80 हजार रुपए की उधारी बकाया थी। ये पैसे उज्जवल मांग रहा था। इन पैसों को न देना पड़े इसलिए सौरभ ने अपने दोस्त जोगेंद्र के साथ मिलकर उज्जवल की हत्या की है।
बृहस्पतिवार को पुलिस
दोनों आरोपियों को लेकर इनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए
तमंचे को बरामद करने जा रही थी, तभी इन लोगों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की तरफ से की गई जबावी
फायरिंग में गोली आरोपियों के पैर में लगी है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में
पुलिस ने भर्ती कराया है।
No comments:
Post a Comment