Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 3, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे इंटीग्रेटेड टीओडी टाउनशिप का भूमि पूजन

 


-दो चरणों में होगा टाउनशिप का विकास, अब तक खरीद ली 122 सेक्टर भूमि

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा मोहिउद्दीनपुर में विकसित होने वाली इंटीग्रेटेड टीओडी टाउनशिप का भूमि पूजन सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस टाउनशिप के लिए प्राधिकरण चार गांवों की कुल 300 हेक्टेयर जमीन खरीदने की योजना है। अब तक 122 सेक्टर की जमीन खरीद ली गई है। टाउनशिप का विकास दो चरणों में किया जाएगा।


इंटीग्रेटेड टाउनशिप में दो फेस होंगे। इनमें कुल 31 सेक्टर विकसित होंगे। पहले चरण में मोहिउद्दीनपुर और छज्जूपुर गांव शामिल हैं। दूसरे चरण में कायस्थ गावड़ी और इकला गांव का विकास किया जाएगा। इसमें आवास के साथ रोजगार और मनोरंजन जोन के रूप में विकसित किया जाएगा। न्यू टाउनशिप क्षेत्र के विकास के लिए मेडा ने सर्वे भी कराया हैं। इनमें 45 से 18 मीटर तक सड़के चौड़ी रहेगी, जबकि 18 टन क्षमता का वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भी लगेगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भूमि पूजन के अलावा कमिश्नरी सभागार या एमडी पावर कार्यालय में मंडलीय समीक्षा बैठक भी शामिल है। इस बैठक में मंडल के अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। नवंबर से इस टाउनशिप में प्लॉट की बिक्री शुरू होने की संभावना है।


नवंबर तक कर लिया जाएगा विकास कार्य

मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी ने बताया कि फिलहाल 60 हेक्टेयर में सेक्टर एक का विकास कार्य अक्टूबर नवंबर तक कर लिया जाएगा। फिर उसी के साथ प्लॉट की बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी।


टाउनशिप में यह रहेगा खास

गोल्फ कोर्स, इंडोर स्टेडियम, मल्टीप्लेक्स और शॉपिंग कांपलेक्स, ओपन थियेटर, मल्टीलेवल पार्किंग, अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के अस्पताल, फुटबॉल ग्राउंड, थीम पार्क, पार्क एंड गो सुविधा की परिवहन सेवा व पार्किंग, प्राकृतिक वातावरण की सुविधाओं का विकास, रेंटल बाइकिंग वकार सर्विस, बैंकवेट हॉल, सौर ऊर्जा सुविधा के साथ एनर्जी एफिशिएंट भावनाओं का निर्माण होगा, जिससे गर्मी कम लगेगी और बिजली खपत कम होगी, नमो भारत ट्रेन, बस अड्डे व रेलवे स्टेशन के लिए फीडर सेवा रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here