नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राजबीर सिंह वर्मा नाम के व्यक्ति ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। आरोप लगाया कि डॉक्टर मलय शर्मा और उनकी साली से उसे खतरा है।
डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि घटना को 3 महीने हो गए, लेकिन सीओ रामाशीष यादव और कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप लगाया कि पुलिस की अपराधियों के साथ सांठगांठ है, जिसके खिलाफ मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजे थे। जिससे निराश होकर अपनी जान का खतरा बढ़ रहा है, अब आरोपी फोन पर ही सीधे धमकी देने लगे है। अब मैं इच्छा मृत्यु मांग रहा हूं। जिसके बारे में मुख्यमंत्री समेत मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एडीजीपी, एसएसपी आदि को भी पत्र भेजा है।
No comments:
Post a Comment