नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारत विकास परिषद उत्कर्ष शाखा द्वारा रक्तदान शिविर भाग्यश्री हॉस्पिटल में लगाया गया, जिसमें 38 यूनिट रक्तदान प्राप्त हुआ। शाखा से मुकुल अग्रवाल, पंकज गोयल, संजीव अग्रवाल, गौरव गुप्ता, आशीष गोयल, हरिशंकर बिंदल, वंश सिंघल, सुषमा राठी द्वारा रक्तदान किया गया।
मुकुल अग्रवाल, शुभम बंसल, नवीन गुप्ता, विकास मित्तल, दीपक सिंघल द्वारा रक्तदान के लिए प्रेरित करके रक्तदान कराया गया। रक्तदान के बाद रक्तदाता को डोनर कार्ड तथा गिफ्ट दिया गया। कार्यक्रम में शाखा संरक्षक आलोक भटनागर (क्षेत्रीय पर्यावरण सचिव), मुकुल अग्रवाल, पंकज गोयल (शाखा अध्यक्ष), जितेंद्र गोयल (शाखा सचिव), देवेंद्र राठी (कोषाध्यक्ष), पूजा बंसल (महिला सहभागिता), अमित सिंघल, काजल राठी, प्रीति बिंदल का सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के संयोजक विकास मित्तल का सहयोग रहा। कार्यक्रम के बाद खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया, जो पुलिस स्ट्रीट सदर मेरठ कैंट के सहयोग से हुआ। शाखा के कार्यकारणी सदस्य हरिशंकर बिंदल के सहयोग से किया गया, जिसमें लगभग 1000 लोगों में प्रसाद प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment