Breaking

Your Ads Here

Monday, August 18, 2025

बिजली के तार चोरी करने वाला गिरोह किया गिरफ्तार


नित्य संदेश ब्यूरो 
मवाना। बहसूमा थाना पुलिस ने बिजली मेंटेनेंस के सामान की चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने मुजफ्फरनगर के जौला गांव निवासी माजिद अली को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है।

थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार के अनुसार, सालासर टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम से बिजली मेंटेनेंस का सामान चोरी हो गया था। कंपनी के ठेकेदार दीपक कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की जांच में माजिद अली का नाम सामने आया। पुलिस ने अकबरपुर सादात के पास से उसे पकड़ लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 115 किलो एल्युमिनियम डिस्मेंटल तार, 150 मीटर काली केबल और 85 किलो डाग एल्युमिनियम तार बरामद किया। 

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी में उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह, सोनू कुमार, अभिषेक प्रताप और कांस्टेबल विकास कुमार की टीम शामिल थी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here