Breaking

Your Ads Here

Monday, August 18, 2025

भैसाली बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया दो लाख रुपये का ईनामी


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्पेशल टास्क फोर्स ने जनपद मुजफ्फरनगर व बागपत के कई अभियोगों में वांछित आरोपी को भैसाली बस अडडे के पास से गिरफ्तार कर लिया। जो लगभग 12 वर्ष से फरार चल रहा था, जिस 2,00,000/- का पुरस्कार घोषित था।

सोमवार को एसटीएफ यूपी ने लगभग 12 वर्ष से फरार थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर निवासी हरीश पुत्र ब्रहमपाल को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि लाख रुपये का ईनामी अपराधी हरीश कही जाने की फिराक में भैसाली बस अड्डे पर आने वाला है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ टीम द्वारा भैसाली बस स्टैण्ड के पास से हरीश को गिरफ्तार कर लिया गया। हरीश की उम्र लगभग 45 वर्ष है, जो पश्चिमी उप्र में वर्ष 2004 से अपराध में संलिप्त रहा है। जमानत पर छूटने के बाद वर्ष 2012 में हरीश ने अपने साथियों के साथ मिलकर मदन का अपहरण कर रंगदारी मांगी थी। 

रंगदारी न मिलने पर उसकी कई दिनों तक खेतों में पिटाई करता रहा तथा उसे गम्भीर हालत में खेतों में डालकर फरार हो गए थे। यह तभी से फरार चल रहा था। हरीश के परिवार के माँ, बाप एवं भाई सभी मारे जा चुके हैं। हरीश के भाई आदेश की वर्ष 2019 में एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में मृत्यू हो गयी थी, जिस पर सवा लाख रुपये का पुरस्कार घोषित था।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here