अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। रविवार को मोहम्मदपुर सकिश्त में कैप्टन सुभाष सिंह के बड़े भाई चौधरी शरणवीर सिंह के निधन पर उनके आवास पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह, विपेद्र सुधा वाल्मीकि और जिला पंचायत भारतवीर गुर्जर ने पहुंचकर परिवार के साथ मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया। मनिंदर पाल सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं। इस अवसर पर डॉक्टर ओ पी तोमर, गजेंद्र नागर, अलीपुर मोरना के ग्राम प्रधान सोरन सिंह जाटव, सहकारी समिति गणेशपुर के चैयरमेन छत्रपाल गुर्जर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment