Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 17, 2025

एकदिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मौडकला ने मारी बाजी



अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव मौड कला में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान कृष्णपाल देशवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें दर्जनों टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों के साथ उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। 

फाइनल में आर्मी डोंगरा ने मौड कला की टीम को पराजित कर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। वही इस मौके पर ग्राम प्रधान कृष्णपाल देशवाल ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक स्थिति मजबूत रहती है उन्होंने बताया कि शासन खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यालय और गांवों के खेल मैदानों को सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। मुख्य अतिथि आशीष चौधरी उर्फ पिंटू देशवाल ने कहा कि खेल का मानव जीवन में अभिन्न अंग है खेल से मनुष्य में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है साथ ही खेल अच्छे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है वहीं उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत का होना स्वाभाविक है।इसलिए हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अपने खेल की कमियों को दूर कर अच्छा प्रदर्शन करने की सोच रखनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here