अंकुर शर्मा
नित्य संदेश, मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्रान्तर्गत ई-रिक्शा चालक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ कर दी गई। परिजनों ने चालक की जमकर धुनाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। छात्रा उसके ई-रिक्शा में बैठकर जा रही थी। छात्रा अब्दुल्लापुर की रहने वाली है। आरोप है कि चालक ने भद्दे कमेन्ट किए। जिसके सम्बन्ध में द्वारा दी गयी। तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव में ई रिक्शा चालक ने दसवीं क्लास की छात्रा से
छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि जब वह स्कूल की तरफ जा रही थी, तभी रिक्शा चालक ने उससे कहा कि चल तुझे पिक्चर दिखाना हूं? उसने यह बात अपने घरवालों से बताने को कहीं तो रिक्शा चालक ने उससे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। उसे जान से मारने
की धमकी दी, जिसकी सूचना छात्रा ने
अपने परिजनों को दी। परिजनों ने इकट्ठा होकर रिक्शा चालक को
पकड़ा। दोनों समुदाय के बीच आपस में नोकझोंक शुरू हो गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को
पड़कर थाने ले गई। छात्रा के परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। थाना अध्यक्ष भावनपुर
योगेंद्र कुमार का कहना है कि ई रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मामले
की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment