नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग की आई बैंक टीम द्वारा रोटरी क्लब द्वारा आयोजित अंगदान जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया गया।
मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग की आई बैंक टीम द्वारा रोटरी क्लब द्वारा आयोजित अंगदान जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया गया। इस रैली में प्रतिभाग करते हुए नेत्र रोग विभाग की डॉ अलका गुप्ता द्वारा आमजन को नेत्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इसी क्रम में नेत्र रोग विभाग की टीम ने दादा-दादी वृद्ध आश्रम में लगभग 20 वृद्ध जनों की आंखों का परीक्षण किया एवं तीन लोगों को मोतियाबिंद से ग्रसित पाया गया। जिनका ऑपरेशन नेत्र रोग विभाग द्वारा निशुल्क कर लैंस प्रत्यारोपण भी किया जाएगा।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि 25 अगस्त से 8 सितंबर के मध्य नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाएगा, यह कार्यक्रम इसी पखवाड़े के संबंध में प्रथम कार्यक्रम था एवं इस दौरान विभाग द्वारा नेत्रदान से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसका लाभ आमजन को मिलेगा।
No comments:
Post a Comment