-पहले पिता ने लिखाई गुमशुदगी रिपोर्ट, अब सामने आई शादी की
तस्वीरें
मोहम्मद अली चौहान
नित्य संदेश, सरूरपुर। थाना क्षेत्र के गांव गोटका में रविवार को बड़ा मामला सामने आया। गांव की मुस्लिम युवती साजिया ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी रिंकू से विवाह कर लिया। आर्य समाज मंदिर में हुई इस शादी के बाद युवती ने अपना नया नाम ज्योति रखा है। विवाह की तस्वीरें और वीडियो खुद ज्योति ने सोशल मीडिया पर साझा किए, जो अब वायरल हो रहे हैं।
थाना क्षेत्र के गांव गोटका में प्रेम प्रसंग का मामला अब बड़े विवाद का रूप
ले चुका है। 17 अगस्त को गांव के
निवासी इमरान पुत्र निजामुद्दीन ने अपनी बेटी साजिया उर्फ सज्जो (20 वर्ष) के गायब होने की
रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिता ने आरोप लगाया था कि गांव का ही युवक अक्षय उर्फ रिंकू
पुत्र राकेश उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इमरान ने थाना सरूरपुर में दी
गई लिखित तहरीर में न केवल रिंकू बल्कि गांव के ही कई युवकों चाँद व समीर पुत्र जान
मोहम्मद, आयुष पुत्र रामभूल, विशु पुत्र योगेश शर्मा पर भी बेटी को भगाने
में सहयोग करने का संदेह जताया।
शादी और धर्म परिवर्तन की तस्वीरें वायरल
तहरीर के कुछ दिन बाद ही सोशल मीडिया पर साजिया का नया चेहरा ज्योति के रूप
में सामने आया। उसने आर्य समाज मंदिर
में हिंदू रीति-रिवाज से रिंकू के साथ शादी कर ली और वीडियो शेयर करते हुए कहा, मैं बालिग हूँ और अपनी
इच्छा से हिंदू धर्म अपना रही हूँ। मुझे हिंदू धर्म अच्छा लगता है और मैंने अपनी
मर्जी से शादी की है। शादी की तस्वीरें वायरल
होते ही गांव में हड़कंप मच गया।
पुलिस सतर्क, गाँव मे बढ़ाया गश्त
थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि युवती का वीडियो पुलिस के पास है।
हालांकि, अभी तक दोनों प्रेमी
युगल कोर्ट में पेश होकर शादी की पुष्टि करने नहीं पहुंचे हैं। फिलहाल गांव में
तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त तेज कर दी गई है और हालात पर नजर रखी जा रही है।
गांव में चर्चा का विषय
गांव गोटका में लोग खुलेआम कह रहे हैं कि जहाँ पिता पुलिस से इंसाफ मांग रहा था। वहीं
बेटी सोशल मीडिया पर अपना नया जीवन दिखा रही थी। एक वर्ग इसे प्रेम और व्यक्तिगत
स्वतंत्रता बता रहा है, तो दूसरा पक्ष इसे समाज में दरार डालने वाली घटना मान रहा है।
No comments:
Post a Comment