नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। 79वें स्वतंत्रता दिवस के
मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति
सदस्य काज़ी शादाब ने नायब शहर काज़ी व जमीयत उलेमा ए हिंद के शहर अध्यक्ष काज़ी
ज़ैनुल राशिदीन के मुफ्तीवाड़ा स्थित आवास पर पहुंचकर उनको राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा
भेंट किया।
इस मौके पर काजी शादाब ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में सहयोग की
गुजारिश की। नायब शहर काज़ी ने हर घर
तिरंगा अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। मौलाना इमरान, सैयद खालिद सिद्दीकी, नईम अहमद, क़ारी अशरफ, आलम कुरैशी, दानिश वारसी आदि मौजूद
रहे।
No comments:
Post a Comment