नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में संस्कृत साहित्य
परिषद् एवं भारतीय ज्ञान परम्परा के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत दिवस का आयोजन
किया गया।
मंगलवार को संस्कृत विभाग में संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत
विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का सस्वर गायन, स्तोत्र पाठ, संस्कृत भाषा में
राष्ट्रीय गीत, प्रयाण
गीत, प्रेरक गीत, हास्यकणिका (चुटकुले), स्वरचित छंद, राम स्तुति इत्यादि की
सुन्दर एवं मनोहर प्रस्तुति की "मृदपि च चंदनम्...,"ध्येय पथिक साधकम्...
भारतियैकता साधकम् संस्कृतम्.... इत्यादि संस्कृत के गीतों के माध्यम से छात्राओं ने भाषा एवं भाव को आत्मसात
किया। विभाग की शिक्षिकाओं में प्रो. पूनम लखनपाल, डॉ. उपासना सिंह ने
छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन दिव्या तथा धन्यवाद ज्ञापन
स्वीटी द्वारा किया गया। छात्राओं में भावना, श्वेता, सिमरन
सैनी, फरीन, सोनी जैनर, ललिता, वंशिका, दीपा पुण्डीर, मुस्कान, मीनाक्षी आदि रही।
No comments:
Post a Comment