Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 21, 2025

चूहों ने काट दिए दलियों के पैकेट, सीडीपीओ को लगाई फटकार



-सीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, केंद्र भंडार में मिली अव्यवस्था

नित्य संदेश ब्यूरो 
रोहटा। बृहस्पतिवार को साडीओ नुपुर गोयल ने दिलावरा गांव के मंदिर परिसर में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं में कमी और अव्यवस्था मिलने पर ब्लॉक की सीडीपीओ नीता को मौके पर बुला खूब फटकार लगाई।

सीडीओ ने केंद्र भंडार ग्रह में जाकर देखा तो कुछ दलिए के पैकेट चूहे के काटे हुए जमीन पर पड़े थे और दलिया फर्श पर पड़ा था। यह देखते ही उनका गुस्सा फूट गया और आंगनवाड़ी केंद्र पर मौजूद महिलाकर्मी पर बरस गई। इसके बाद ब्लॉक में फोन कर सीडीपीओ को मौके पर बुलाया। उन्होंने जब पूछा कि बर्तन और अन्य सामान कहां है तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने मना कर दिया। इसके बाद वहां रखी एक अलमारी का ताला खुलवाया तो उसमें सभी सामान मिला। इसके बाद उन्होंने कहा कि झूठ क्यों बोला तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने कहा कि मैने घबराहट में बोल दिया। रिकॉर्ड का रजिस्टर और अलमारी की चाबी के लिए कार्यकर्ता द्वारा मना किया गया तो सीडीओ ने अन्य एक महिला से उनका बैग चैक कराया तो रजिस्टर और चाबी दोनों उनके बैग में ही मिली। इसके बाद उन्होंने सभी चीजों को खुद देखा।

काम नहीं करना तो छोड़ दो नौकरी
सीडीओ नुपुर गोयल ने सीडीपीओ नीता से पूछा कि आखिरी बार केंद्र पर कब आई थी तो उन्होंने पहले छह महीने बताया और फिर बोली की काम के चक्कर में जाने का समय नहीं मिलता। इस पर सीडीओ ने कहा कि अगर फील्ड में जा नहीं सकते तो नौकरी छोड़ दो। बहाने से व्यवस्था नहीं चलेगी।

राशन बांटने के दिए निर्देश
सीडीओ ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कहा कि आज शाम तक यह सारा राशन जो सही है वह बट जाना चाहिए। अगर रखने की व्यवस्था नहीं है तो एक महीने से ज्यादा का राशन यहां स्टोर कर उसको खराब मत करो और जो चीजें बच्चों के लिए सरकार दे रही है वह बच्चों को मिलनी चाहिए।

सोर्स
भास्कर डिजीटल 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here