नित्य संदेश ब्यूरो
किठौर। पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों आरोपियों की पहचान सद्दाम पुत्र आकिल और महमूद पुत्र महबूब के रूप में हुई है, जो ग्राम ललियाना के निवासी है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय थे और संगठित तरीके से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। इनके आपराधिक कृत्यों से क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था। पुलिस के अनुसार, सद्दाम पर पहले से ही थाना किठौर में कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment