नित्य संदेश ब्यूरो
नोएडा। आज न्यूज18 इंडिया के मंच पर स्वतंत्रता दिवस का विशेष शूट किया गया, जिसमें क्रांतिधरा मेरठ के कवियुगल डॉ अनामिका जैन अम्बर एवं सौरभ जैन सुमन ने काव्यपाठ किया।
डॉ अनामिका जैन अम्बर के नेतृत्व में कुल चार कवि क्रमशः सौरभ जैन सुमन, पंकज अंगार (ललितपुर), दमदार बनारसी (काशी) एवं खुशबू शर्मा (मुजफ्फरनगर) ने काव्यपाठ किया।डॉ अनामिका जैन अम्बर ने अपना नया गीत "अतुल अनुपम अमिट धारा, वतन अपना हमें प्यारा" गाया वहीं सौरभ जैन सुमन ने अपनी प्रतिनिधि रचना नेता जी सुभाष एवं खाकी पढ़ी। ये स्पेशल एपिसोड 14 अगस्त एवं 15 अगस्त को न्यूज 18 ग्रुप के अधिकांश प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment