Breaking

Your Ads Here

Friday, August 29, 2025

कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। खेल निदेशालय उप्र, खेल भवन लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस (29 अगस्त) को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 

खेल दिवस के अवसर पर आज प्रातः स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में सोमेन्द्र तोमर (राज्य मंत्री ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग) एवं सांसद अरुण गोविल के प्रतिनिधि दीपक का स्वागत जितेन्द्र यादव (क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी मेरठ) द्वारा बैच लगाकर एवं शाल पहनाकर किया गया एवं मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल का स्वागत नेहा कश्यप (जूडो प्रशिक्षिका) द्वारा बैच एवं बुके देकर किया गया। खेल दिवस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया, जिसमे बड़ी संख्या मे जनपद के खिलाडी भी उपस्थित रहे।

आज 14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 08 टीमो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच एस०डी० सदर मेरठ एवं सी०ए०वी० इण्डर कालेज ए० मेरठ के मध्य खेला गया। जिसमे सी०ए०वी इण्टर कालेज ए० मेरठ ने 04-01 से विजेता प्राप्त की। सी०ए०वी इण्टर कालेज की ओर से आयुष, दीपक, रोहन एवं अंश ने 01-01 गौल किया एवं एस०डी० सदर मेरठ की ओर से राघव ने 01 गोल किया।

 इस प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण श्री अमित अग्रवाल जी, मा०विधायक मेरठ कैन्ट द्वारा किया गया। क्षेत्रीय कीडाधिकारी श्री जितेन्द्र यादव द्वारा मा० विधायक को बैच लगाकर एवं शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। श्री सुनील कुमार सिंह, परियोजना निदेशक को श्री रामचन्द्र, उपक्रीडाधिकारी द्वारा बैच लगाकर एवं शॉल पहनाकर स्वागत किया। मा० विधायक जी द्वारा सभी खिलाडियो, विजेता/उपविजेता टीनो को शुभकामनाऐ दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाये की।

प्रतियोगिता को सफल बनाये जाने की भूमिका में प्रदीप चनौटी, सचिव हाँकी जिला सघ मेरठ, प्रवीण शर्मा अनंराष्ट्रीय हॉकी खिलाडी, रजनीश कोशल, हॉकी अध्यक्ष मेरठ संघ, शिवानी शर्मा, अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी अम्पायर, तजुमूल जैदी, अहसान उलहक, नरेन्द्र कुमार, संदीप चौधरी, भूपेश कुमार, कुलविन्दर सिंह रहे।

इस अवसर पर राजाराम, सेवानिवृत्त कीडाधिकारी, रामचन्द्र, उपकीडाधिकारी अब्दुल अहद, उपफीडाधिकारी प्रवीण शर्मा अर्न्तराष्ट्रीय हॉकी खिलाडी, सतीश कुमार यादव, ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी छात्रावास बॉक्सिंग प्रशिक्षक, ललित पन्त, फुटबॉल प्रशिक्षक, संदीप, भारोत्तोलन प्रशिक्षक, अभिषेक द्विवेदी, बॉक्सिंग प्रशिक्षक, निर्मला देवी, जिम्नास्टिक प्रशिक्षिका, नेहा कश्यप, वुशू प्रशिक्षिका, अप्सरा, शूटिंग प्रशिक्षिका, पूजा सिंह, तीरंदाजी प्रशिक्षिका, जगपाल प्रधान सहायक एवं विनीत कुमार व समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here