सुहैल खान
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। शहर के दवा बाजार जिला परिषद में गोयल डिस्ट्रीब्यूटर पर मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक हुई l इस आवश्यक बैठक में अभी हाल ही में आगरा एवं लखनऊ जैसी बड़ी दवा मंडियो में नकली दवाइयां पकड़े जाने के संबंध में रोष व्यक्त किया गया l
संगठन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहा कि नकली दवाइयां का काम करने वाले मात्र दो प्रतिशत व्यापारियों की वजह से पूरे देश का व्यापारी बदनाम होता है यह अत्यंत निंदनीय है l ऐसे नकली दवाइयां का व्यापार करने वाले चुनिंदा लोगों का सभी दवा व्यापारियों को मिलकर बहिष्कार करना चाहिए l ऐसे गलत लोगों से किसी भी प्रकार का भविष्य में व्यापार नहीं करना चाहिए l क्योंकि नकली दवाइयो का सेवन करने से बीमारी घटती नहीं है उल्टा बढ़ जाती है l संगठन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने सभी दवा व्यापारियों से आग्रह किया है कि वह दवाइयां का लेनदेन सिर्फ कंप्लीट बिल के माध्यम से ही करें एवं उसका भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से करें l
इसी के साथ सुभाष चौहान ने कहा कि यदि इन नकली दवाइयां बेचने वालों के चक्कर में किसी निर्दोष व्यापारी को प्रशासन के द्वारा परेशान करने की कोशिश की गई तो संगठन मजबूती से इसका मुंह तोड़ जवाब देगा अपने किसी भी निर्दोष दवा व्यापारी का शोषण हमारा संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा l
संगठन के चेयरमैन प्रमोद मित्तल ने कहा कि आम नागरिक को भी दवाइयां अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से एवं सिर्फ लाइसेंस धारी मेडिकल स्टोर से ही लेनी चाहिए l
संगठन की इस अति आवश्यक बैठक में डॉ आर के गुप्ता सुधीर माटरुजा मुकेश सोम मनोज गर्ग दिव्य प्रताप सोलंकी सतीश तायल पंकज तनेजा सुबोध गोयल सचिन त्यागी मुकेश शर्मा अतिशय गोयल आदि दवा व्यापारी उपस्थित रहेl
No comments:
Post a Comment