नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सूर्य कान्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा अन्य अधिकारीगण एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बैठक का संचालन दीपेन्द्र कुमार उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।
बैठक में मैसर्स कृष्णा कैप बाक्स प्रा०लि० जो दिल्ली रोड से शताब्दी नगर को जोड़ने वाली डिवाइडर रोड़ के निकट स्थित है, की सड़क के बाई ओर के नाले की सफाई के निर्देश दिये गये। नूरनगर खसरा सं० 2189, 2190 में ट्रांसफार्मर स्थापित करने के संबंध में बैठक में उपस्थित अधि० अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि संबंधित परिवर्तक की क्षमता वृद्धि कर 100 के०वी०ए० का परिवर्तक करा दिया गया है जिसपर मिङको द्वारा विद्युत विभाग का धन्यवाद दिया गया। अध्यक्ष द्वारा एजेण्डा बिन्दु को निक्षेपित करने के निर्देश दिये गये। कैंची कलस्टर, लोहिया नगर में पुलिस चौकी के निर्माण के संबंध में उपस्थित सी०ओ०-पुलिस द्वारा अवगत कराया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के स्तर से प्रकरण में रिपोर्ट एस०पी० सिटी को पत्राचार किया गया है तथा अवगत कराया गया कि पुलिस चौकी हेतु भूमि उपलब्ध है।
शताब्दी नगर मुख्य मार्ग के निर्माण/मरम्मत के संबंध में उपस्थित सहायक अभियंता, मेविप्रा द्वारा अवगत कराया गया कि प्रकरण में टेण्डर हो चुका है जिसपर अध्यक्ष महोदय द्वारा टेण्डर उपरांत कार्य सम्पादन को निर्देश दिये गये, अन्यथा की स्थिति में सड़क को मोटरेबल करने के निर्देश मेरठ विकास प्राधिकरण को दिये गये।
मेवला फ्लाईओवर की सड़क निर्माण के संबंध में अवगत कराया गया कि एनसीआरटीसी द्वारा सड़क का निर्माण करा दिया गया है, जिसपर उद्यमी संगठन द्वारा समिति को अवगत कराया गया है कि एनसीआरटीसी द्वारा सड़क के दो पिलर के बीच में टाईल्स लगा दी गई है, परन्तु अवशेष पिलरों के बीच अभी टाईल्स नहीं लगायी गयी है तथा नाले की फेसिंग भी जगह-जगह से टूट गई है जिसपर नगर निगम को नाले की फेसिंग के साथ सड़क के पेंचवर्क कराने के निर्देश दिये गये तथा एनसीआरटीसी को पिलरों के बीच टाईल्स लगाने के निर्देश दिये गये।
उपस्थित सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि दिल्ली रोड़ पर मोहकमपुर मुकुट महल से डी०एन० पॉलिटेरिनक के समीप खड़ौली नाले तक बनाये जा रहे नाले के विषय में अवगत कराना है कि वर्तमान में मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा मेन नाला बाह्य शुल्क से बनाया जा रहा है। उक्त नाले की चौड़ाई 1.20 मीटर गहराई 1.50 मीटर (आवश्यकतानुसार) है तथा कुल लम्बाई लगभग 3800 मीटर है। वर्तमान में स्थल पर लगभग 20 प्रतिशत कार्य किया जा चुका है। कार्य प्रारम्भ की तिथि 01 फरवरी 2025 से समाप्ति की तिथि 30 अप्रैल 2026 अनुबन्धानुसार समय सीमा तय है। दिल्ली रोड़ के नाले के सम्बन्ध में अलग से टेक-अप करने के निर्देश दिये गये।
लोहिया नगर में नगर निगम द्वारा राकेश रस्तोगी की भूमि पर कूड़ा डालने के संबंधी प्रकरण में कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी नगर निगम को देने के निर्देश दिये गये। लोहिया नगर में कैंची कलस्टर की विद्युत आपूर्ति लोहिया नगर घोसीपुर बिजलीघर से 24 घण्टे में फीडर से जोड़कर अलग लाईन बनाकर सैपरेट ओसीबी से लाईन चालू कराने संबंधी प्रकरण पर अधीक्षण अभियंता, शहरी एवं देहात को संयुक्त निरीक्षण कर उद्यमियों की मांग को अनुसार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर सी०ओ० पुलिस, एल०डी०एम०-केनरा बैंक, सब रजिस्ट्रॉर-3, मेरठ, सहायक अभियंता-मुरादनगर सहायक अभियंता, पी०डब्लू०डी० ए०आर०एम० यूपीएसआरटीसी, सहायक अभियंता, नगर निगम, अधिभिद्यता वि०वि०खण्ड 11 केवी मेरठ साउथ, विद्युत विभाग, सहायक अभियंता, यूपीसीडा, मेरठ, सहायक अभियंता एम०डी०ए० आदि ए० औद्योगिक संगठनों से सुमनेश अग्रवाल, गौरव जैन, हेमन्त कुमार, श्री राकेश रस्तोगी, राजकुमार बसल श्री मतीन अहमद, फरमानुद्दीन, पी०के० जैन, बिरला एयरकॉन व अन्य उद्यमीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
No comments:
Post a Comment