Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 12, 2025

जन्माष्टमी सेलिब्रेशन हुआ अमेरिकन किड्स साकेत में



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। अमेरिकन किड्स साकेत में आज हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। स्कूल निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन ने बताया कि विभिन्न झांकियों में स्कूल के सभी बच्चों को पात्र बनाया गया। इस अवसर पर सभी पेरेंट्स को बुलाया गया। बच्चों ने अपने अपने किरदार के संवाद बोले। 

स्कूल प्रिंसिपल शालू गुप्ता, कॉर्डिनेटर प्रिया सैनी ने कार्यक्रम को लीड किया। वहीं एजुकेशन कॉर्डिनेटर जैनब सैफी ने सभी बच्चों को संवाद एवं पात्रता याद करवाकर किरदार तय किए। स्कूल टीचर्स ज्योति कालरा, कैरन थॉमस, खुशी, दिया गोयल, श्वेता कपूर आदि ने भाग लिया। बच्चों ने विशेषकर कारागृह, यमुना उफान, बाल क्रीड़ा, मक्खन चोरी, रासलीला, चीरहरण, कलिया नाग मर्दन, कृष्ण बलराम, पालना, मित्र सुदामा, द्वारकाधीश आदि झांकियां तैयार की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here