नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में पश्चिमी यूपी के युवाओ को कौशल विकास एवं स्वरोजगार से जोड़ने वाली उत्तर प्रदेश सरकार की ’’मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अभियान’’ के तहत ’’एकदिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम-2025’’ का शानदार आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित बिजनेस एक्सपर्ट ने युवाओ को नवाचारो वाले ’’सैकडो बिजनेस आईडियाज’’ के बारे में विस्तार बताते हुए बिजनेस प्लानिंग, प्रोजेक्ट रिपोर्टस एवं स्टार्ट अप शुरू करने के लिए ऋण प्रक्रिया के बारे में डिटेल में समझाया। इस अवसर पर ढाई सौ करोड से अधिक के पाँच नये ’’एम0ओ0यू0’’ भी साईन किये गये।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के डॉ0 सी0वी0 रमन सभागार में आयोजित ’’युवा उद्यमी योजना-2025’’ के तहत ’’एकदिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम’’ का शुभारम्भ जिलाधिकारी निधि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी मिश्र, डिप्टी कमिश्नर उद्योग श्री शैलेन्द्र सिंह, कुलपति प्रो0 कृष्णकान्त दवे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि निधि गुप्ता वत्स ने मुख्यमंत्री की युवाओ को कौशल विकास एवं रोजगार से जोड़ने वाली शानदार योजना ’’मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’’ के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस शानदार योजना से प्रदेश के एक करोड़ युवाओ को स्वरोजगार से जोड़ते हुए पचहत्तर से अधिक नये ’’नवाचारो वाले स्टार्टअप’’ द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पंख लगेगे, वही दूसरी और ’’वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडक्ट’’ योजना से स्वदेशी उत्पादो को बढावा मिलने से स्थानीय नागरिको के जीवन की दिशा व दशा सुधरेगी।
इस अवसर पर ए0डी0एम न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जुबिलियेन्ट के निदेशक पी0आर0 सुनील दीक्षित, ए0डी0एम राजस्व, सभी एस0डी0एम0, सी0एम0ओ0 डॉ0 एस0पी0 सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला ऋण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, विभिन्न बैंको के अधिकारी, आई0टी0आई0 प्राचार्या, राजकीय पॉलीटेक्निक प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, याशी चौहान, मेरठ परिसर से डॉ0 प्रताप, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग रहे।
No comments:
Post a Comment