नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्लब-60 के शिक्षा सेतु मिशन ने बुधवार को रामापुरम स्थित उर्मिला शिक्षा संस्थान में क्रोशिया कला व इको फ्रेंडली राखी बनाने पर कार्यशाला की।
क्लब-60 के संचालक बीबी शर्मा ने बताया कि अभावग्रस्त परिवारों की आय बढ़ाने व बेटियों को हुनर सिखा कर आत्म निर्भर बनाने के लिए हुई इस कार्यशाला का उदघाटन निशा सक्सेना ने किया। उन्होंने ईको फ्रेंडली राखी बनाने के तरीके व लाभ बताए। साथ ही क्रोशिए व ऊन से राखी और धागे से फूल आदि विभिन्न कलात्मक चीजें बनानी सिखाई। ताकि खाली समय में आय बढ़ाई जा सके। सभी को ऊन व धागे की क्रोशिया वितरित की गई। उत्कृष्ट निर्मित चीजों पर क्लब- 60 द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा तथा उनकी ऑन लाइन बिक्री में मदद की जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गार्गी श्रीवास्तव व संचालन हरि विश्नोई ने किया। इस अवसर पर हर्ष त्यागी, हिमांशु गोयल, राजीव सक्सेना, रानी मौर्या, रेणु गोयल, लता, सोनिया व प्रशिक्षार्थी छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment