Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 10, 2025

निःशुल्क अस्थि एवं जोड़ परामर्श शिविर का किया गया आयोजन

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। राष्ट्रीय अस्थि एवं जोड़ सप्ताह के चलते मेरठ आर्थोपेडिक क्लब और आईएमए मेरठ शाखा द्वारा रविवार को आईएमए हॉल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क अस्थि एवं जोड़ परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 70 मरीजों को परामर्श मिला।


शिविर में शहर के वरिष्ठ नागरिकों को विशेषज्ञ आर्थोपेडिक चिकित्सकों द्वारा हड्डियों व जोड़ों से संबंधित समस्याओं का निःशुल्क परामर्श दिया गया। साथ ही बोन मिनरल डेंसिटी जांच की भी निःशुल्क जांच की सुविधा रही। इसका उदेश्य मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों में हड्डियों की मजबूती, गठिया, ऑस्टियोपोरोसिस और जोड़ों की बीमारियों की रोकथाम व उपचार के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। शिविर में मौजूद डॉ. नितिश मिश्रा ने बताया कि 30 की उम्र के बाद हमारे शरीर में कैलशियम की मात्रा कम होने लगती है। बढ़ती उम्र में हड्डियों और जोड़ों की देखभाल बेहद जरूरी है, लेकिन लापरवाही के कारण कई लोग समय पर इलाज नहीं करा पाते। सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं उनके परिजनों से अपील की गई है कि वे इस स्वास्थ्य पहल में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर लाभ उठाएं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here