नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। फिल्म निर्माता अमित
जानी की बहन अनुराधा गुप्ता ने अकादमी के बैनर से फिल्म के मध्य बोला कि जनता को
ये फिल्म देखनी चाहिए। उन्होंने नाराजगी जताई कि ये फिल्म मेरठ में मुख्य
सिनेमाघरों में नहीं लगाई गई, जिस कारण लोग इसे देखने नहीं जा पा
रहे।
कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा कि इस मूवी को हर हिन्दू, हर
भारतीय को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल भी मुस्लिमों के प्रति प्रेम
भाईचारे के भाव रखते थे। ये वर्ग किसी का नहीं। अंततः उनके ही अहसानों पर चलने
वालों ने उन्हें मौत के घाट उतरवा दिया। ये सत्य पूरे हिंदुस्तान को देखना समझना
चाहिए। अकादमी के मेरठ संभाग
के अध्यक्ष मनमोहन भल्ला, राष्ट्रीय उप महामंत्री
दिव्यांश टंडन, महामंत्री उमंग गोयल, तरंग गोयल, अनुराधा गुप्ता, नमन जैन, अर्चित कुमार, दीपांशु, मयूर, लक्ष्य, सौरभ अग्रवाल आदि ने
अपनी सहभागिता दी।
No comments:
Post a Comment