Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 5, 2025

लिप्पन आर्ट एवं मंडला आर्ट वर्कशॉप आयोजित कराई


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय माधवपुरम में स्वर सामग्री लता मंगेशकर कल्चरल क्लब के अंतर्गत लिप्पन आर्ट एवं मंडला आर्ट वर्कशॉप आयोजित कराई गई. जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं को मेरठ की प्रसिद्ध कलाकार शिप्रा शर्मा, श्रुतकीर्ति आर्ट्स, मेरठ द्वारा लिप्पन एवं मंडला आर्ट बनाना सिखाया गया। 

इस वर्कशाप का उद्देश्य भारतीय कलाओं से छात्रों को परिचित कराना एवं भारतीय कलाओं के माध्यम से छात्राओं में स्वरोजगार के कौशल को जागृत करना था। वर्कशॉप में लता मंगेशकर कल्चरल क्लब की समन्वयक डॉक्टर लता कुमार, डॉ मंजू रानी, डॉ राधा रानी, डॉ शालिनी वर्मा आदि उपस्थित रहे। वर्कशॉप का आयोजन डॉक्टर गौरी गृह विज्ञान विभाग एवं डॉ कुमकुम जंतु विज्ञान विभाग के द्वारा कराया गया। 

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ने छात्राओं को भारतीय कलाओं का महत्व बताया और यह भी समझाया कि भारतीय संस्कृति को अपना कर हम किस प्रकार देश विदेश में अपनी पहचान हासिल कर सकते हैं।

 छात्राओं ने लिप्पन एवं मंडल आर्ट के बहुत सुंदर डेकोरेटिव आइटम एवं कीरिंग आदि बनाए। भारत की अनेकों कलाएं सुप्रसिद्ध हैं जिनमें गुजरात की लिप्पन कला, मंडला मध्य प्रदेश, बिहार की मधुबनी, असम की बोहो कला आदि शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here