नित्य संदेश ब्यूरो
सरूरपुर। भारतीय सर्वेक्षण विभाग की टीमें इन दिनों क्षेत्र में ड्रोन सर्वेक्षण सहित कई महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं। यह कार्य राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के निर्देश, अमृत 2.0 परियोजना और नक्शा सर्वेक्षण योजना के अंतर्गत चल रहा है। सर्वे का उद्देश्य बाढ़ संभावित क्षेत्रों की पहचान करना, कस्बों का सटीक नक्शा तैयार करना और भविष्य की विकास योजनाओं को वैज्ञानिक आधार पर लागू करना है।
प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि सर्वेक्षण टीमों का कार्य तकनीकी और विकास से जुड़ा हुआ है, इससे किसी भी व्यक्ति की व्यक्तिगत या धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचेगी। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें और सर्वे कार्य में पूरा सहयोग करें। नगर पंचायत हर्रा के चेयरमैन कुंवर मौ. अली ने भी कस्बा वासियों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सर्वे टीमों को अपना काम बिना किसी बाधा के पूरा करने दें। अफवाह फैलाने वालों के बहकावे में न आएं। यह सर्वे कस्बे और क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है। चेयरमैन ने कहा कि “हम सभी की जिम्मेदारी है कि विकास कार्यों में प्रशासन को सहयोग दें। कस्बे की बेहतरी और सुरक्षित भविष्य के लिए जरूरी है कि सर्वे टीमों को हर संभव मदद मिले।”
सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह से कानून-व्यवस्था न बिगाड़ें, अन्यथा दोषियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही होगी।
No comments:
Post a Comment