नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। हापुड़ रोड स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को दो मैच खेले गए। इसमें जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल और गोयंका पैंथर्स ने मैच जीते।
पहले मैच में गोयंकन जूनियर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 115 रन बनाए। इसमें प्रणव ने 21 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में कियान और विवान त्यागी ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल जूनियर ने 18.5 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इसमें मनराज ने 27 रन बनाए। प्रणव ने गेंदबाजी में तीन विकेट लिए। एक विकेट से जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल ने मैच जीता।
दूसरे मैच में गोयंका पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। इसमें तनरजौत ने 36 रन बनाए। गेंदबाजी में भाविक ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोयंकन थंडरबोल्ड इलेवन की टीम 130 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें पार्थ ने 31 रन बनाए। गोयंका पैंथर्स ने 10 रन से मैच जीता। गेंदबाजी में हेमांग ने दो, अर्थव ने दो विकेट लिए।
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या आरती कुमार ने सभी टीमों को बधाई दी। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि 6 से 10 वर्ष वर्ग में जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल व गोयंकन वॉरियर्स फाइनल में पहुंची। 10 से 12 साल के वर्ग में गोयंका पैंथर्स और गोयंकन इलेवन फाइनल में पहुंची।
No comments:
Post a Comment