नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। महावीर इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन गरिमापूर्ण वातावरण में किया गया, जिसमें छात्र नेतृत्व की भावना और जिम्मेदारी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नव-निर्वाचित छात्र परिषद को उनके पदों की औपचारिक जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस समारोह के मुख्य अतिथि आयुष विक्रम सिंह (पुलिस अधीक्षक, नगर) रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कड़ी मेहनत करने और निरंतर सुधार के लिए फीडबैक को गंभीरता से सुनने की प्रेरणा दी। श्री सिंह ने कहा कि एक अच्छा नेता वही होता है, जो चुनौतियों से घबराता नहीं, बल्कि उनसे सीखता है और आगे बढ़ता है। विशिष्ट अतिथियों मे महावीर यूनिवर्सिटी के चांसलर यश कौशिक व डायरेक्टर एडमिन अभिषेक कौशिक उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
हेडबॉय लक्षय चौधरी, हेडगर्ल निधि शर्मा, उप हेडबॉय अर्णव भट्ट, उप हेडगर्ल, जूनियर हेडबॉय हनु गुप्ता हेडगर्ल ऋद्धि भट्ट ने अपने पद की शपथ ली। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे सभी उपस्थित जनों में गर्व और प्रेरणा की भावना जागृत हुई।
No comments:
Post a Comment