Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 10, 2025

बाबा शाहमल की स्मृति में हुई जाट समाज की महापंचायत

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पारिवारिक मिलन जाट समाज की पहल पर रविवार को गढ़ रोड स्थित जाट भवन में बाबा शाहमल की स्मृति में गोष्ठी का आयोजन किया गया। समाज की एकता व अखंडता बना रखने पर प्रमुख वक्ताओं ने विचार व्यक्त कि। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया गया और गायत्री मन्त्रोचार से गोष्ठी का शुभारंभ हुआ।


सभा की अध्यक्षता कर रहे डॉ. नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि समाज के महापुरुषों का सम्मान और उनसे प्रेरित होकर अपनाया गया रास्ता ही समाज को समृद्ध और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाता है महापुरुषों के सम्मान की यह मुहिम अब रुकने वाली नहीं है। मुख्य अतिथि मेजर जनरल डॉ. बीएस पँवार ने कहा कि बाबा शाहमल मूर्ती शहीद स्मारक पार्क में स्थापित होनी चाहिए, जिसका सर्वसम्मति से समर्थन किया गयाइस कार्य को सम्पन्न कराने के लि पारिवारिक मिलन जाट समाज मेरठ की टीम नगर आयुक्त व मेयर से मिलेगी चौधरी एचपी सिंह परिहार ने बाबा शाहमल को नमन करते हुए महिलाओं और युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया।



बाबा शाहमल को श्रदाँजलि दी गई

बागपत से सांसद राजकुमार सांगवान ने बाबा शाहमल की स्मृति में बडौत में एक स्मारक स्थल बनवाने की समाज की माँग पर सरकार से बात करने की सहमति दी। यह स्मारक स्थल एक टूरिस्ट प्लेस के रूप में स्थापित होगा। संस्था के प्रवक्ता सुशील ढाका ने बताया कि सभा के अंत में बाबा शाहमल को श्रदाँजलि दी गई और समाज के उपस्थित सभी लोगों ने आपसी मतभेद भूलकर एक होने की कसम खाई। इस आयोजन में जाट समाज के पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 400 से ज्यादा प्रतिष्ठित लोगों ने आकर अपना योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here