नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के तत्वावधान में विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डा. नवरतन गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया। बताया कि मॉ का दूध शिशु के सर्वांगीण विकास के लिए कितना महत्वपूर्ण है।
बताया कि मॉ का शुरूआती दूध (कोलोस्ट्रम) जो कि गाढा पीला होता है। यह बच्चे का प्रकृति प्रदत्त प्रथम टीकाकरण है। इसको लेकर समाज में कई भ्रातियॉ है, परन्तु यह शिशु के लिए अत्यन्त आवश्यक होता है। नेशनल न्यूनेटालाजी फोरम के सचिव डा. अमित उपाध्याय द्वारा संक्षेप में बताया गया कि बच्चों को स्तनपान कराए जाने के लिए कैसे बढोत्तरी की जा सकती है। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन डॉ. आयशा सैफी द्वारा किया गया।
इस मौके पर डा. आरसी गुप्ता, डा. मीरा जैन, डा. राजीव प्रकाश, डा. योगिता सिंह, डा. शकुन सिंह, डा. संजीव कुमार, डा. गौरव गुप्ता, डा. अरूणा वर्मा, डा. अनुपम रानी, डा. नेहा सिंह, डा. अभिषेक सिंह, डा. रवि सिंह चौहान, डा. सुरूची एवं बालरोग विभाग के रेजिडेन्ट डाक्टर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment