नित्य संदेश ब्यूरो
मोदीपुरम। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में भारतीय मजदूर संघ ने गुरुवार को 'पर्यावरण दिवस' के रूप में मनाया। इस अवसर पर संघ के सदस्यों और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने मिलकर पौधारोपण किया।
यह कार्यक्रम राजस्थान में पेड़ों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाली महान बलिदानी अमृता देवी और उनकी बेटियों की स्मृति में आयोजित किया गया था। भारतीय मजदूर संघ हर साल 28 अगस्त को उनकी शहादत को याद करते हुए 'पर्यावरण दिवस' मनाता है। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष विनय शर्मा के साथ-साथ गुलाब सिंह, रवि, सुधीर, प्रदीप, सोनू और विश्वविद्यालय के कई कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment