नित्य संदेश ब्यूरो
सरूरपुर। थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए क्षेत्र में हुई नकदी चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए ₹6.50 लाख की नगदी बरामद कर ली। दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास लंबा रहा है और कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला 4 मई 2025 का है, जब कस्बा खिवाई निवासी फातिमा उर्फ फातो पत्नी जमील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके घर से नकदी चोरी हो गई है। इस पर थाना सरूरपुर में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को ठोस साक्ष्य मिले, जिसके आधार पर जाऊल पुत्र इस्तकार (22 वर्ष) और इरफान उर्फ कोटू पुत्र इकबाल (38 वर्ष) के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया और तलाशी में चोरी की गई पूरी ₹6,50,000/- नगदी बरामद कर ली। दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं और इनके खिलाफ मेरठ, हापुड़ और नोएडा समेत कई थानों में चोरी, लूट, गैंगस्टर और गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
इस सफलता को हासिल करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अजय शुक्ला, उपनिरीक्षक हरिराम (चौकी प्रभारी खिवाई), उपनिरीक्षक निर्भय सिंह, उपनिरीक्षक हिमांशु गौतम, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार और हैडकांस्टेबल मुनेश कुमार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment