Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 12, 2025

आईवीएफ के बारे में सही जानकारी है जरूरी, भ्रांतियों से न हों गुमराह: डॉ. सौजन्या



खुशी श्रीवास्तव

नित्य संदेश, मेरठ: इन विट्रो फर्टिलाइजेशन से जुड़ी सटीक जानकारी देना आज के समय की आवश्यकता बन गई है, ताकि महिलाएं और दंपति गर्भधारण से जुड़ी समस्याओं को बेहतर समझ सकें और सही निर्णय ले सकें। विशेषज्ञों के अनुसार, आईपीएफ प्रक्रिया को लेकर समाज में फैली कई भ्रांतियों को दूर कर इसके वास्तविक स्वरूप को समझना बेहद जरूरी है। इस दिशा में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा समय-समय पर सही मार्गदर्शन और जानकारी साझा की जा रही है।


मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली के आब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी (लैप्रोस्कोपिक और रोबोटिक सर्जरी) विभाग की सीनियर डायरेक्टर डॉ. सौजन्या अग्रवाल ने बताया कि आईवीएफ एक ऐसी आधुनिक प्रक्रिया है जिसमें अंडाणु और शुक्राणु को प्रयोगशाला में मिलाया जाता है और विकसित भ्रूण को महिला के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया जाता है। यह विशेष रूप से उन दंपतियों के लिए सहायक है, जो प्राकृतिक रूप से संतान प्राप्ति में असमर्थ हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आईवीएफ कोई आखिरी विकल्प नहीं, बल्कि एक प्रभावी और सफल विकल्प है, और कुछ मामलों में आईयूआई या दवाओं से भी सफलता मिल सकती है। डॉ. सौजन्या ने आगे बताया कि आईवीएफ को लेकर कई मिथक समाज में व्याप्त हैं। मसलन, यह मानना कि आईवीएफ से जन्मे बच्चे सामान्य नहीं होते या इस प्रक्रिया में अत्यधिक दर्द और जोखिम होता है, पूरी तरह से गलत है। 

आज की उन्नत तकनीकों, जैसे जेनेटिक स्क्रीनिंग के माध्यम से जन्मजात विकारों की आशंका कम की जा सकती है और आईवीएफ एक सुरक्षित एवं नियंत्रित प्रक्रिया के रूप में अपनाई जाती है। साथ ही, आईवीएफ की सफलता दर भी महिला की उम्र, अंडाणु-शुक्राणु की गुणवत्ता, हार्मोनल संतुलन और जीवनशैली जैसे कारकों पर निर्भर करती है। डॉ. सौजन्य अग्रवाल ने सभी इच्छुक दंपतियों से आग्रह किया कि वे भ्रांतियों से दूर होकर सटीक जानकारी प्राप्त करें और विशेषज्ञों से परामर्श लेकर मातृत्व के अपने सपनों को साकार करें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here