Breaking

Your Ads Here

Friday, August 8, 2025

विपिन सिरोही मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाड़ियों का किया सम्मान

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट अकादमी में खेली गई पांचवी ऑल इंडिया विपिन सिरोही मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों के सम्मान का कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों को टी शर्ट, प्रमाण पत्र और मोमेंट देकर सम्मानित किया। विपिन सिरोही के बड़े भाई कर्नल जितेंद्र पाल सिरोही ने मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल, गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेंद्र सिंह, ऋषभ एकेडमी के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार और संजय जैन को धन्यवाद दिया। डॉ. कर्मेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। 


रजनीश कौशल और डॉ. कर्मेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि अमित अग्रवाल व कर्नल जितेंद्र पाल सिरोही को मोमेंट को देकर सम्मानित किया। आयोजन सचिव और क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि 8 साल से 11 साल वाले खिलाड़ियों में बेस्ट बॉलर शिव, बेस्ट बैट्समैन कृष्णा, मैन ऑफ द सीरीज सुभान व शिवम उमंग व कबीर रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here