Breaking

Your Ads Here

Friday, August 8, 2025

सीओ कार्यालय पर पुत्री को लेकर आत्मदाह करने पहुंचा दंपत्ति

 


-मेले में लड़कियों से बदसलूकी, पुलिस की खामोशी ने बढ़ाई दबंगई

नित्य संदेश ब्यूरो

खरखौदा। थाना पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ग्राम कैली में गोगामेड़ी मेले के दौरान लड़कियों से छेड़छाड़, मोबाइल छीनने, जातिगत गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर वारदात के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की ज़हमत तक नहीं उठाई। आरोपियों की दबंगई का आलम यह है कि अब वे पीड़ित परिवार को शिकायत वापस लेने के लिए लड़कियों के अपहरण की धमकी दे रहे हैं।


गांव कैली निवासी अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने बताया कि उनकी पुत्रियां, भांजी और भतीजी मेला देखने गई थीं। रात करीब 9 बजे गांव के ही गोलू उर्फ आदित्य पुत्र जगतवीर, दीपू पुत्र भूषण त्यागी, सनी पुत्र मुनेंद्र त्यागी, मुकुल पुत्र कांति प्रसाद त्यागी और दीपक पुत्र नरेश लड़कियों का पीछा करने लगे। आरोप है कि उन्होंने अश्लील टिप्पणियां कीं, पुत्री का मोबाइल छीनकर उसमें अपना नंबर डालने की कोशिश की। विरोध करने पर जातिगत गालियां दीं, थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी। घटना के समय सड़क पर मौजूद पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने मौके पर कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने तुरंत थाने में लिखित शिकायत दी, मगर कई दिन बीतने के बाद भी न तो एफआईआर दर्ज हुई और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कानूनी कदम उठाया गया। उल्टा अब आरोपी खुलेआम धमकियां दे रहे हैं, शिकायत वापस लो, वरना लड़कियों का अपहरण कर लेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को लगातार डरा-धमका रहे हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस की इस लापरवाही को लेकर उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है और सुरक्षा की गुहार लगाई है।


हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचे थे पति-पत्नी

मनचलों पर कार्रवाई न होने से आहत दंपति, अपनी लड़की के साथ हाथ में पेट्रोल लेकर सीओ किठौर ऑफिस पर आत्मदाह करने के लिए पहुंच गया। इस दौरान दंपति ने बताया कि भरे मेले में गांव के लड़कों ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की और मौके से भाग गए। आएं दिन आरोपी लड़की को छेड़ते हैं और पुलिस कार्रवाई करने पर अपहरण की धमकी देते हैं।


तहरीर के बावजूद क्यों नहीं की कार्रवाई?

कई दिन पूर्व इस मामले में तहरीर दी थी, लेकिन खरखोदा पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही, उल्टा समझौते का दबाव बना रही है। इस दौरान सीओ की गैर मौजूदगी में अन्य पुलिस कर्मियों ने दंपति को समझा बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर घर भेजा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here