नित्य संदेश ब्यूरो
मुंडाली। गांव मऊखास में सांप के काटने की एक और घटना सामने आई, जिसमें एक युवक की जान
बाल-बाल बच गई।
जानकारी के अनुसार, दिनेश उर्फ़ गोल्लू पुत्र स्व. चंदू, जो मजदूरी कर परिवार का
भरण-पोषण करता है, रोजाना की तरह काम से
लौटकर देर शाम घर पर आराम कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसके पैर में सांप ने डस लिया
और मौके से सरक गया। सांप के काटने के कुछ ही देर बाद दिनेश की हालत बिगड़ने लगी।
उसे चक्कर आने लगे और बेहोशी जैसा महसूस हुआ। यह देख परिवार में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में परिजन उसे गांव शौलदा के एक वैद्य के पास लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के
बाद उसकी हालत में सुधार आया।
गौरतलब है कि पिछले एक माह में मऊखास गांव में सांप काटने की यह तीसरी घटना
है। इससे पहले एक चिकित्सक समेत तीन लोग सांप के हमले का शिकार हो चुके हैं। गनीमत
रही कि सभी की जान उपचार से बचाई जा सकी। बार-बार हो रही घटनाओं को लेकर ग्रामीणों
में चिंता और तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।
No comments:
Post a Comment