Breaking

Your Ads Here

Monday, August 4, 2025

हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर मानव श्रंखला बनाकर वकीलों ने किया प्रदर्शन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। लंबे समय से हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे वकीलों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले कमिश्नरी चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने "हाईकोर्ट बेंच लेकर रहेंगे" के नारे लगाए।

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचें। उन्होंने प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इसके बाद ऊर्जा भवन में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक और कानून व्यवस्था की ऑनलाइन मंडलीय समीक्षा बैठक की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सैकड़ों वकील कमिश्नरी चौराहे पर एकत्र हुए। उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर हाईकोर्ट बेंच की मांग की। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सिविल लाइन के अभिषेक तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वकीलों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वकील अपनी मांग पर अड़े रहे। काफी देर बाद पुलिस ने वकीलों को घेरे में लेकर उनकी समस्याओं को सुना। उन्हें मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वकील शांत हुए। प्रदर्शन एडवोकेट रामकुमार शर्मा की अगुवाई में पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अधिवक्ता एसोसिएशन ने किया। इस मौके पर वीके शर्मा, अशोक पंडित, विनोद कुमार काज़ीपुर, जगदीश प्रसाद, सल्लाउद्दीन एडवोकेट आदि मौजूद रहें।


जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक को किया हाउस अरेस्ट
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए विपक्ष भी सक्रिय हो गया। पुलिस ने विपक्ष के कई लोगों को हाउस अरेस्ट कर लिया। शहर की सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी। इंडस्ट्रियल लॉ एसोसिएशन के लोग भी मौके पर पहुंचे।

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचें। पुलिस ने विपक्षी नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक ने कहा, मेरे घर पर सुबह पुलिस पहुंची और कहा कि आपका कोई कार्यक्रम हैं ज्ञापन का, इसलिए आपको हाउस अरेस्ट किया गया है। मैंने उनको बताया भी कि ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं हैं। मुझे अपने क्षेत्र के सिवालखास में हुई बच्चों की मौत के मामले में जाना है, इसके बाद मुझे घर से नहीं जाने दिया गया। प्रशासन द्वारा विपक्षी नेताओं को हर बार हाउस अरेस्ट किया जाता है। सरकार को डर है कि कही कोई इनसे सवाल न पूछ ले, इसलिए हमारे साथ ऐसा किया जाता है। ऐसी हरकत से पता चलता है कि सरकार कितने दबाव में है।


हिंदू नेता सचिन सिरोही को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर दिखी। मानसरोवर साकेत स्थित आवास पर अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया।

निवास पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची। इस दौरान सचिन सिरोही ने कहा कि अपनी ही सरकार में मैं अरेस्ट कर लिया गया। मैं कान्हा गोशाला प्रकरण में शामिल अन्य लोगों पर कार्यवाही और लव जिहाद, धर्मांतरण पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहता हूं। बदर अख्तर सिद्दीकी द्वारा गायब हुई दो हिन्दू लड़कियों आशा नेगी और प्रिया त्यागी को बरामदगी की मांग करना चाहता हूं। लेकिन सच को दबाने के लिए मुझे सुबह नजरबंद कर दिया गया। जिसकी मैं घोर निंदा करता हूँ। जब हम अपने हक की बात भी मुख्यमंत्री से नहीं रख सकते तो भविष्य में मैं अन्य सरकारों से क्या उम्मीद रखूंगा?

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here