Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 16, 2025

दुबई में बुर्ज खलीफा पर स्वंत्रता दिवस क़े जश्न में शामिल हुए मुजफ्फरनगर क़े हाजी शरीफ और इंजीनियर अजीम राणा



सुहैल खान 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। बुर्ज खलीफा पर आयोजित आलीशान जश्न में शामिल हुए सूजडू क़े हाजी शरीफ अपने बेटे क़े पास स्वंत्रता दिवस क़े जश्न में शामिल होने विशेष रूप से दुबई गए हुए है 

कई साल से रहने वाले मुजफ्फरनगर जिले के अजीम राणा ने कोरोना काल में भी अपनी कमाई से निकलने वाली मदद रूपी जकात से निर्धन लोगों की मदद की थी. ग्राम सुजडु और खालापार क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल में भी सर्दियों में बच्चों को गर्म वस्त्र चैरिटी में उपलब्ध में कराए थे. जनपद मुजफ्फरनगर से बेहद लगाव रखने वाले अज़ीम राणा ने वर्ष 2021 में तत्कालीन एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा फिटनेस चैलेंज मैं दुबई से ऑनलाइन भागीदारी की थी जिसे तब एसएसपी मुजफ्फरनगर ने ट्विटर पर सराहा भी था.
अजीम राणा ने यह प्रेरणा अपने पिताजी हाजी शरीफ अहमद को से सीखी हैं  अजीम राणा आने वाले समय में प्रोड्यूसर/एक्टर एकता कपूर के साथ दुबई में एक बड़ा आयोजन कर रहे हैं जिसमें अलग अलग क्षेत्र क़े सफल आर्टिस्टो को दुबई में सम्मानित किया जाएगा

अना इंटीरियर डिज़ाइन क़े एमडी 
अज़ीम राना द्वारा श्री राम कॉलेज में एक छात्रा की फीस ज़मा करा कर उन्हें एमबीए की शिक्षा भी पूरी कराई। अज़ीम राना नें दूरभाष पर बताया की कई भारतीय शॉपिंग स्टोर्स में स्वंत्रता दिवस पर भारी छुट चल रही है हर भारतीय वहाँ झंडा खरीद रहा है बुर्ज खलीफा पर डिस्प्ले होता भारत का झंडा हर भारतीय क़ो गर्वित कर रहा था लोग जश्न में हिंदुस्तान ज़िंदाबाद भारत माता की जय वी लव इंडिया क़े नारे लगा रहें थे अज़ीम क़े वालिद हाजी शरीफ नें वहां भारत की शान में शेर भी पढा वतन से मोहब्बत बढ़ती रहेंगी ना सरहद रोक सकती है ना फ़िज़ा

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here