Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 2, 2025

संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र की अलकनंदा धाम कॉलोनी में शनिवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान ज्ञानेश (38) के रूप में हुई है, जो सेना में तैनात सूबेदार विपिन की पत्नी थीं। 

विपिन वर्तमान में राजस्थान में तैनात हैं और उनकी पत्नी मेरठ में दो बेटों के साथ किराए पर रह रही थीं। शनिवार विपिन का छोटा भाई जब गांव से उनके घर पहुंचा, तो उसने ज्ञानेश को कमरे में फंदे पर लटका हुआ देखा। घटना की सूचना पर गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घर में जांच कर साक्ष्य जुटाए। 

पुलिस के अनुसार, घटना के पीछे के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here