Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 7, 2025

महिलाएं बिना डरे, खुलकर बताए अपनी समस्या: डॉ. हिमानी अग्रवाल


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या डॉ. हिमानी अग्रवाल ने सरधना तहसील में महिलाओं से सम्बधित मामलों की जनसुनवाई की। जनसुनवाई में ओमवती निवासी अटेरना ने बताया कि गांव के लोगों ने उनके खिलाफ गलत तरह से मुकदमा दर्ज कराया है, आरोप लगाया कि पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही है।

सबीहा खान निवासी ऐरा गार्डन ने बताया, उसका उसके पति से परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाइन में समझौता हो गया था, लेकिन अब पति समझौते से मुकर गया है। सदस्या ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सभी मामलों में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सदस्या ने महिलाओं से कहा कि वे अपनी समस्या बिना डरे खुलकर बताए। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग कदम से कदम मिलाकर आपके साथ खड़ा है। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इस अवसर पर उप-जिलाधिकारी सरधना उदित नारायण सेंगर, तहसीलदार, एसआई सीमा कुमारी, एसआई रीता राणा, पूजा रानी वर्मा, शिवम कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here