Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 28, 2025

सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम


नित्य संदेश ब्यूरो 
बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल में तैनात कर्मचारी के पिता को एक प्राइवेट बस के चालक ने तेजी व लापरवाही के चलते जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर मवाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वृद्ध व्यक्ति का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। 

गुरुवार की दोपहर करीब 3:50 मिनट पर दयानंद पुत्र मंगल सिंह निवासी के ब्लॉक थाना हस्तिनापुर अपनी विक्की संख्या यूपी 15 बीएफ 0651 पर सवार होकर स्कूल से घर वापस जा रहे थे, जैसे ही तजपुरा तिराहे पर पहुंचे तो मवाना की ओर से आ रही मुजफ्फरनगर यूनियन की बस संख्या यूपी 87 टी 21 29 के चालक ने बड़ी तेजी एवं लापरवाही के चलते जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दयानंद सड़क पर जा गिरा और विक्की स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही 112 कंट्रोल रूम की पुलिस ने नगर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर मवाना रेफर कर दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। 

अंडर ट्रेनिंग डीएसपी एवं थाना प्रभारी कृष राजपूत ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की रिपोर्ट मृतक के पुत्र कुलदीप ने बस चालक अज्ञात में दर्ज कराई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here