Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 24, 2025

गंगनहर में डूबे युवक का शव बरामद, परिजनों में मातम


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। तीन दिन की तलाश के बाद रविवार सुबह गंगनहर में डूबे 17 वर्षीय युवक का शव बरामद हो गया। शव मिलने के बाद परिजनों में मातम का माहौल है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

जानकारी के अनुसार, सरधना क्षेत्र के मुल्हेड़ा गांव निवासी नकुल पुत्र बिक्रम बुधवार की शाम अपने दोस्तों के साथ गंगनहर में नहाने गया था। बताया जाता है कि नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक नकुल पानी में डूब चुका था। घटना की सूचना पाकर पुलिस व गोताखोरों की टीम ने नहर में तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन तीन दिन तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा।

रविवार सुबह भोला की झाल के पास स्थानीय लोगों ने पानी में एक शव तैरते देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान नकुल के रूप में की। थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में संदिग्ध परिस्थिति सामने नहीं आई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here