रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। ऐतिहासिक गांधारी सरोवर स्थित अखाड़े में बूंदी पहलवान की याद में हर वर्ष की भांति छठ भादो पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक पहलवान ने अपने दम कम दिखाकर बाजी मारी।
दंगल में गुलजार पहलवान जयवीर पहलवान ने रेफरी की भूमिका निभाई वहीं समाजसेवी जय नारायण शर्मा ने कुशल संचालन किया विशाल दंगल के आयोजन संदीप चंपत ने हुए पहलवान को पटटा पहनाकर सम्मानित किया दंगल में वंश पहलवान गड़ी प्रिंस भूमा में प्रिंस ने बाजी मारी वहीं अक्षय मड़वाड़ी रोहित गढी दोनों मुकाबले में रोहित ने बाजी मारी वही अंकित भूरा वेदांत गड़ी में जमकर दंगल हुआ जिसमें ने विजय हुए वहीं यश भूमा वंश गड़ी की यश विजय हुए वही रामवीर पहलवान शाहपुर देवानंद भूमा अनिल मड़वाड़ी अर्जुन बैसला देवांश गड़ी में अर्जुन फैसला ने बाजी मारी अमन मुजफ्फरनगर मेहरबान घुमा के बीच में अमन ने बाजी मारी लवली नीमराना देवगढ़ी के बीच में देव ने बाजी मारीके साथ सैकड़ो पहलवानों ने अपना दम कम दिखाई।
इस मौके पर हरि पहलवान जितेश गुर्जर सत्येंद्र गुर्जर नरेंद्र शर्मा रोहित प्रधान कपिल लोहरै सभासद आदेश गुर्जर राहुल पहलवान तुषार प्रधान मुकेश पहलवान आशु पहलवान रजत गुर्जर लवली सभासद राजू पहलवान बिंदर गुर्जर सुदेश गुर्जर आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment