नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना हस्तिनापुर पुलिस ने ट्रांसफार्मर व टयूबैलों के स्टार्टर आदि चोरी करने वाले गिरोह के गैंग लीडर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसके कब्जे से एक पिस्टल, दो जिंदा व 03 खोखा कारतूस .32 बोर, एक मोटर साइकिल व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।
थानाध्यक्ष शशांक द्विवेदी ने बताया कि जम्बूदीप नहर पुल पर पुलिस चेकिग कर रही थी। परीक्षितगड़ की तरफ से आ रहे बाइक सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, जो रूका नहीं। बाइक मोडकर वापस भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गयी तो बाइक छोड़कर पुलिस टीम पर फायर करके शनिदेव मंदिर की तरफ जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गयी जवाबी कार्रवाई में व्यक्ति बांये पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
जिसने अपना नाम रवि उर्फ लक्कड पुत्र बुद्ध प्रकाश निवासी कुली मानपुर थाना भावनपुर बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ट्रासफार्मर, टयूबवैलों के स्टार्टर इत्यादि चोरी करने वाले गिरोह का गैंग लीडर है, ट्रांसफार्मर चोरी एवं अन्य उपकरण चोरी के सम्बन्ध में 05 आरोपी पूर्व में जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध एक दर्जन से अधिक संगीन अभियोग पंजीकृत है।
No comments:
Post a Comment